IPL 2019 DC vs CSK : Dhoni daughter Ziva cheers father during match | वनइंडिया हिंदी

2019-03-27 178

Dhoni gave victory to his team with two deliveries remaining and on the other hand There was no room for the happiness of his daughter, who was present in the stand with her mother Sakshi Dhoni.

आईपीएल 2019 के पांचवें मुकाबले में मंगलवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और मेजबान दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थीं। मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (51 रन) की अर्धशतकीय पारी के दम पर किसी तरह 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जब चेन्नई की टीम जवाब देने उतरी तो उनकी टीम आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी लेकिन अंतिम कुछ ओवरों में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिच पर आए और अचानक खेल काफी धीमा हो गया। धोनी अपने परिचित अंदाज में धीरे-धीरे स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे जिस बीच स्टैंड्स पर उनकी बेटी जीवा अनोखे रूप में नजर आईं।

#IPL2019 #Dhoni #ChennaiSuperKings #CSKvsDC #DhoniDaughter #ZivaDhoni